धनराशि दोगुना करने का लालच दे 21 लाख ठगे

हल्द्वानी। एक व्यक्ति को धनराशि दोगुना करने का लालच देकर 21 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने पीड़ित से और पैसे की मांग की है। ऐसा न करने पर अश्लील क्लिप सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार कठघरिया निवासी भाष्कर सिंह के मोबाइल पर अगस्त 2022 में व्हाट्सएप नंबर से कॉल आयी। जिसमें उसको एप डाउनलोड करने व धनराशि दोगुना करने का लालच दिया गया। इस पर उन्होंने एप डाउनलोड किया साथ ही रुपये दोगुना करने के लालच में ठग के एकाउंट में पैसा डालते रहे। इस बीच ठग के बताए बैंक एकाउंट में करीब 21,96,000 रुपये डाल दिए। ठगी व धोखाधड़ी का एहसास होने पर भाष्कर ने पैसे डालना बंद कर दिया। अब ठग उससे और पैसे डालने व मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर उनकी अश्लील क्लिप सोशल मीडिया में अपलोड करने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।