धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी में शामिल

देहरादून। उत्तराखंड में एक निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल हो गए। टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बुधवार को  दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया। 2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रीतम सिंह पंवार ने बाजी मारी थी। लेकिन अब चुनाव से पहले वो फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनकी एंट्री भाजपा में करवाई है।पंवार 2007 से 2012 तक खेंडूरी सरकार में भी बतौर उक्रांद विधायक मंत्री रहे। इसके बाद बहुगुणा एवं हरीश रावत सरकार में भी वह बतौर निर्दलीय विधायक मंत्री रहे। पंवार की उत्तरकाशी व टिहरी जिलों में खासी पकड़ बताई जाती है।


Exit mobile version