धनोल्टी में प्रीतम पंवार ने भाजपा के पक्ष में मांगा जन समर्थन
नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान में चुनावी जनसभा आयोजित की। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि धनोल्टी क्षेत्र का विकास जिस तरह हमने निर्दलीय विधायक के रुप में किया है, उसी तरह अगर दोबारा धनोल्टी विधानसभा की जनता का आशीर्वाद जीत के रूप में मिलेगा तो धनोल्टी विधानसभा का भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप में समग्र विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ सबका विकास के तहत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव व उत्तराखंड का समग्र विकास किया है। उससे प्रभावित होकर ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। कहा कि भाजपा सरकार की विकास कार्यों को सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। और आगामी विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को अपने अपने चुनाव बूथ को मजबूत करें। जनसभा में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता व भाजपा का जन गीत का प्रसारण भी किया गया। मौके पर सीएम के पीआरओ रोहित रावत, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राण, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला, प्रमुख सीता रावत, गीता रावत, कुंवर सिंह पंवार, वीरेंद्र चौहान, पृथ्वी रावत, रमन रावत, प्रताप सिंह चौहान, देवेंद्र चमोली आदि मौजूद रहे।