धांधली का आरोप, हंगामे के बाद बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित

हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक के हस्तक्षेप पर चुनाव अधिकारियों ने मतदान को स्थगित कर दिया। अब 15 दिन में चुनाव की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी बलबीर सिंह, सतीश चौधरी, विनोद चंद्रा, राव फरमान अली व पवन चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि फिलहाल अव्यवस्था को देखते हुए मतदान स्थगित करा दिया गया है। आगामी 15 दिन की अवधि में मतदान के लिए नई तिथि घोषित कर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत मौजूदा प्रत्याशी ही मैदान में रहेंगे। आगामी मतदान से पूर्व एआईबीई से नए अधिवक्ताओं की लिस्ट स्पष्ट कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के मकसद से चुनाव पर्यवेक्षक से मतदान स्थगित करने की संस्तुति की गई है।

शेयर करें..