ओवरलोड ट्रैक्टर ने तोड़ा बिजली का पोल, दो घायल

रुडकी। रविवार दोपहर को एक ट्रैक्टर चालक अपना ट्राली में ओवरलोड गन्ना भरकर ला रहा था। गन्ना ट्राली की बॉडी के दोनों तरफ करीब चार फुट बाहर निकला हुआ था। कस्बे में फ्लाईओवर के ऊपर ट्राली से बाहर निकला गन्ना फ्लाईओवर की रेलिंग पर स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए गए पोल से टकरा गया। इससे पोल टूटकर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर गिर पड़ा। उस समय दो लोग सर्विस रोड से होकर गुजर रहे थे। पोल उनके ऊपर गिरने से दोनों को चोट लगी। लोगों ने एक निजि अस्पताल ले जाकर दोनों की मरहम पट्टी कराई। सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया। चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Exit mobile version