
बागेश्वर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व एसओजी की टीम सघन चेकिंग अभियान में है। टीम ने 2.84 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम ने कांडा थाना क्षेत्र में गैस गोदाम मोड़ से 200 मीटर आगे धपोलासेरा रोड पर धवल कांडपाल पुत्र राघवेंद्र कांडपाल, निवासी नाग कन्याल के पास से 2.84 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 85,200 रुपये है। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 08/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।