धड़ल्ले से बेची जा रही कच्ची शराब

हरिद्वार। पथरी थाना अंतर्गत भुवापुर चमरावल गांव में कच्ची शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस को शिकायत की हैं। ग्राम प्रधान रणतैश का कहना है कि गांव का माहौल प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। गांव के अधिकांश लोग कच्ची शराब का कारोबार कर रहे हैं। दिन ढलते ही महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं। शराबी गांव में कई स्थानों पर मंडली लगाकर बैठे रहते हैं और महिलाओं को आता देख अश्लील फब्तियां कसते हैं। अमित कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय पाल, रमेश चंद, चतुर सिंह, जोगेन्द्र, राजपाल, राज कुमार, नकली राम, सुन्दर सिंह, रवि कुमार, संजय कुमार ने कच्ची शराब को बंद करने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस से गुहार लगाई हैं। चौकी प्रभारी फेरुपुर उमेश कुमार का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है। शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा हैं।