देवोत्थान एकादशी पर प्रभात फेरी का आयोजन

देहरादून। श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर में इगास एवम देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर सुबह प्रभात फेरी एवम् भजन कीर्तन कर सर्व मंगल कामना की गई। सुबह प्रभात फेरी पटेल नगर क्षेत्र का भ्रमण कर मंदिर पहुंची। भजन गायकों प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा, गोविंद मोहन, चंद्र मोहन आनन्द, गौरव कोहली, ओम प्रकाश सूरी, सुरेंद्र बागला, कपिल गोगिया ने राधा कौन से ऐसे पुण्य किए हरि रोज तुम्हारे घर आते हैं.., किस रंगिया दुपट्टा मैया तेरा ऐ गुलानारी किस रंगिया रंगिया.., जय जय तुलसी जय जय राम.. आदि भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण के कारण कार्तिक पूर्णिमा पर बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप में विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मंदिर में शालिग्राम तुलसी विवाह किया गया। आज के दिन से शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते है। इस अवसर पर प्रधान अवतार चंद मुनियाल, यशपाल मग्गो, गगन चांदना, आशु भल्ला, कोमल हरजाई, डाली रानी, सोनिया गोयल, मिनी जायसवाल, किरण शर्मा, अलका अरोड़ा, शिखा मेंदीरत्ता, ऊषा चड्ढा, ज्योति कोहली, ऊषा सचदेवा, गुलशन नंदा, मीनू शर्मा, रेनू कंटूर, राधे श्याम भल्ला, मंदिर के पुजारी गिरीश गौड़, बलराम जोशी एवम् मगना नंद गोदियाल, मधु साहनी, शकुंतला भाटिया, मधु गुप्ता आदि मौजूद रहे।