दो लाख के मोबाइल चोरी में एक गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से दो लाख कीमत के मोबाइल, स्पेयर पार्टस चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चारी का सामान बरामद हुआ। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तुषार अग्रवाल ने तहरीर दी थी कि उसकी आरजीएम प्लाजा चकराता रोड स्थित दुकान किसी ने शटर तोड़ दिया था। चोर दुकान से पांच सेकंड हैंड मोबाइल फोन, स्पेयर पार्टस से भरा बैंग ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें एक युवक लाल स्कूटी में आता-जाता नजर आया। मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर उपलब्ध नहीं होने के कारण पुलिस मोबाइल फोन ट्रेस नहीं कर पाई। आखिरकार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिर की मदद से पीयूष वर्मा पुत्र अजय वर्मा निवासी पीएनटी कालोनी चुखूवाला देहरादून को कुमार चौक के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है, इसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया। वो चोरी का सामान बेचने की फराक में था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version