देवीधुरा के छात्रों का आमरण अनशन शुरू
चम्पावत। देवीधुरा के छात्रों का आमरण अनशन शुरू हो गया है। कहना है कि सरकार छात्रों की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। यही हाल रहा तो छात्र सडक़ पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को आमरण अनशन के पहले दिन महासंघ सचिव चेतन चम्याल व अध्यक्ष प्रकाश माहरा बैठे। छात्रों का कहना था कि सरकार की ओर से जायज मांगों को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए कोई सुविधा नहीं है। कहना है कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य सहित एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम की कक्षाओं का संचालन और बीए में ही भूगोल, इतिहास, शिक्षाशास्त्र विषय खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। धरने पर बैठने वालों में सचिव गोकुल राम ,कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, उपाध्यक्ष कमल किशोर, दिनेश महरा, करिश्मा चम्याल, सुमन कर्नाटक, रंजना जोशी, हिमांशु जोशी रहे।++