देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने वाले कर रहे सनातन का ढ़ोंग : चौहान

देहरादून(आरएनएस)।  भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत सनातनी चोला ओढ़ने का ढ़ोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग देवभूमि की डेमोग्राफी बदलने की सोच रखते हैं, उन्हें आज मजबूरन सनातन का चोला ओढ़ना पड़ रहा है। हरदा के गोलज्यू मंदिर में अर्जी लगाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि हरीश रावत कोई सिद्ध पुरुष नहीं हैं जो कहें और वही लकीर बन जाए। राजनीति में बेशक उनके चौंकने वाले फैसले सनातनियों को आहत करने वाले रहे हैं लेकिन गोलज्यू महाराज न्याय के देवता माने जाते हैं। गोलज्यू देवता गुण दोष के आधार पर ही न्याय करते हैं और अब तक करते भी आए हैं। हरदा जन अदालत के फैसले के बाद बिचलित हैं और देव अदालत में भी खुद को निर्दोष ठहराने के लिए वकालत कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि गंगा सम्मान यात्रा निकालने वाले हरदा ने अपने सीएम कार्यकाल में कितना सम्मान गंगा मां को दिया यह पूरा सनातन समाज जानता है। गंगा को नाले का स्वरूप बताकर उन्होंने गंगा के साथ ही प्राचीन हिंदू परंपरा का भी अपमान किया। चौहान ने कहा कि भाजपा पर दोष मढ़ने की बजाए कांग्रेस को यह मंथन की जरूरत है कि अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए वह बहुसंख्यकों का तिरस्कार न करे।

error: Share this page as it is...!!!!