देसी शराब की 14 पेटी सहित एक दबोचा

हरिद्वार।   थाना बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में देसी शराब की पेटियां लादकर ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी यूपी के कैराना जिला शामली का रहने वाला है। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहे के पुल के पास एक सेन्ट्रो कार को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें देसी शराब की 14 पेटियां लदी मिली। इस पर कार चालक संजीव सिगल निवासी मौहल्ला पीपलोतला कैराना शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी के केस दर्ज हैं।  पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रणवीर सिह चौहान, एसआई गजेन्द्र सिह रावत, कांस्टेबल बारूदत्त जोशी, हरजिन्द्र सिह व विकास थापा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version