मैं आज भी भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता: देशराज

रुड़की।  निवर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि वह आज भी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उसका पालन किया जाएगा। 16 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। भक्तोवाली में अपने आवास पर देशराज कर्णवाल ने समर्थकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वह आज भी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। तीन दिन पूर्व झबरेड़ा में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय के उदघाटन में नहीं बुलाया गया लेकिन संगठन उन्हें जो भी कार्य देगा, वह कर्तव्यनिष्ठ होकर आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनकी पत्नी वैजयंती माला को झबरेड़ा सीट से टिकट का पूरा आश्वासन दिया गया था। आखिरी समय में टिकट नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर अर्जुन, रामकुमार, भूरा, अरुण, सुशील, अखलाक अहमद, इरशाद, कर्म सिंह, जल सिंह, सुलेख चंद, यूनुस, सतीश शर्मा, राहुल, भूरा, इकराम, मांगेराम, वाजिद, बलजीत, प्रीतम, रामपाल, ललित आदि मौजूद थे।


Exit mobile version