देशभक्ति नारों व गीतों से गुंजयमान रहा श्रीनगर

150 मीटर लंबा तिरंगा झंडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

श्रीनगर गढ़वाल। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत की अगुवाई में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में एसएसबी के जवानों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर पूरे श्रीनगर को देशभक्ति के नारों व गीतों से गुंजयमान कर दिया। इस दौरान 150 मीटर लंबा तिरंगा झंडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। स्थानीय लोगों ने घरों की छतों से यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रीनगर में जीजीआईसी से यात्रा का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। यात्रा अपर बाजार से होते हुए एजेंसी मोहल्ला, राष्ट्रीय राजमार्ग, काला रोड, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार से रामलीला मैदान तक निकाली गई। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में पांच हजार घरों में तिरंगा लगाया गया है। कहा श्रीनगर विधानसभा में घर-घर तिरंगा पहुंचाने का काम कर दिया गया है। कहा इसको लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। कहा यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। यात्रा में जीजीआईसी, आयरिश, विद्या मंदिर श्रीकोट, विद्या मंदिर श्रीनगर, मार्डन, चिल्ड्रन एकेडमी, एसजीआरआर,मास्टर माइंड, द मार्शल स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन में एसडीएम अजयवीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, तिरंगा यात्रा के संयोजक जितेंद्र धिरवाण, अतर सिंह असवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, डा.बीपी नैथानी, पंकज सती, सुधीर जोशी, सुमनलता पंवार, सुबोध चमोली, प्रमिला भंडारी, रेखा रावत, लक्ष्मी रावत, विजय लक्ष्मी रतूड़ी आदि शामिल रहे।