
नईदिल्ली। कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में २५ नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा साढ़े तेरह करोड़ को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-१९ का पहला मामला इस वर्ष ३० जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि २५ नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा १३ करोड़ ५९ लाख ३१ हजार ५४५ पर पहुंच गया है। इसमें २५ नवंबर को दस लाख ९० हजार २३८ जांच की गई।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में २४ सिंतबर को एक रोज में १४ लाख ९२ हजार ४०९ नमूनों की जांच का रिकार्ड है।