
24 घंटे में 18,346 नए मामले, 263 लोगों की मौत
नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में और भी राहत नजर आई। यानि पिछले 24 घंटे में कोरोना के बीस हजार से कम 18,346 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 209 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि संक्रमण के शिकार 263 लोगों की मौत भी पिछले एक दिन में दर्ज की गई है। वहीं छह माह बाद देश में सक्रीय मरीजों की संख्या 2.52 लाख रह गई, जो राहत के संकेत हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार सुधार की तरफ बढ़ रही है। इसका नतीजा तेजी के साथ लगाए जा रहे कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके हैं। लोग बड़े पैमाने पर वैक्सीन की डोज ले रहे हैं। अभी तक देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वैक्सीन की 91.54 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुतबाकि बीते 24 घंटे में सिर्फ बीस हजार से कम नए मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं सक्रीय मरीजों में भी तेजी के साथ गिरावट आ रही है तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। मसलन फिलहाल देश में कोरोना के सिर्फ 2,52,902 यानि 0.75 प्रतिशत सक्रीय मामले हैं। इसी प्रकार से पिछले 24 घंटे में 29,639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं और स्वस्थ्य होने की दर बढ़कर 97.93 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों की साप्ताहिक संख्या में भी कमी देखी गई है। बीते 102 दिनों में यह लगातार तीन प्रतिशत से कम है। इस सप्ताह महज 1.66 प्रतिशत की दर से लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। रोजाना पॉजिटिव होने का दर कल 1.61 प्रतिशत रहा है। आपको यह भी बता दें कि अभी तक देश में 57.53 करोड़ सैंपल की जांच की गई है।
केरल में नहीं थमा प्रकोप
देश में सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18,346 नए संक्रमित मामलों में 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं। राज्य में एक दिन में 8, 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढऩे लगी है। वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। एक दिन में 26 लोगों की मौत से कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
मिजोरम में केस बढ़े
वहीं पूर्वोत्तर में मिजोरम में कोरोना ऑट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। राज्य में 14,726 एक्टिव केस अब भी बने हुए हैं। सोमवार को 1624 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान 538 लोग रिकवर भी हुए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 601 नए दैनिक मामले मिले हैं।





