डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने दिखाया दमखम

देहरादून। आईएमए में पासिंग आउट परेड जेंटलमैन कैडेट के युवा अधिकारी बनने में अहम कड़ी होती है। इसलिए कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ पीओपी का सटीक अभ्यास भी अहम होता है। इसी कड़ी में मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड का आयोजन ऐतिहासिक चेटवुड ड्रिल स्क्वायर में किया गया। इसमें 288 भारतीय और 89 विदेशी जेंटलमैन कैडेटों ने शानदार परेड की।
यह परेड 11 जून को होने वाले मुख्य पीओपी की तैयारी का हिस्सा थी। परेड की सलामी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल आलोक जोशी ने की। उन्होंने जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी। उन्हें भारतीय सेना के बेहतरीन अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। अंतिम पग को पार करने से आपका प्रशिक्षण समाप्त नहीं होता, यह शुरू होता है। अब समय आ गया है कि आप अपने कर्तव्यों का पालन करें। क्योंकि आप अब से कुछ दिनों में युवा नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे। अपनी जज्बे को बनाए रखें और अपने प्रशिक्षण पर भरोसा रखें। खुद पर भरोसा रखें। मजबूत बनें, धैर्य रखें। डिप्टी कमांडेंट ने आठ मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी। 10 और 11 जून के लिए निर्धारित मुख्य कार्यक्रमों के शानदार संचालन के लिए आईएमए में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परेड का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version