आपदा कंट्रोल रूम में करें प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती

बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने आपदा प्रबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में होने वाली घटनाओं की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। आपदा प्रबंधन के उपकरण और संसाधनों को चुस्त व दुरुस्त रखने और कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कंट्रोल रूम और स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले की घटनाओं की तत्काल जानकारी मिलने पर ही समय पर बचाव का काम शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाएं का रजिस्टर ठीक प्रकार से मेंटेन करने को कहा। इसमें सडक़ों के बंद होने और खोलने के समय की पूरी जानकारी हो। रजिस्टर में बिजली, पानी की शिकायतों और उनके हल के लिए किए गए काम भी दर्ज करने को कहा। उन्होंने आपदा प्रबंधन के स्टॉक की जानकारी स्टॉक पंजिका में निर्धारित प्रारूप में नोट करने को कहा। कंट्रोल रूम में इस्तेमाल होने वाले सेटेलाइट फोन, लैंडलाइन, वायरलेस आदि को दुरुस्त रखने को कहा। ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर सूचना का आदान-प्रदान तत्परता से हो सके। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस मौके पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *