12/12/2021
डेंटल हाइजिनिस्ट की परीक्षा को प्रवेश पत्र जारी, 26 दिसंबर को परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डेंटल हाइजिनिस्ट के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि इससे पहले बोर्ड द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारी के रिक्त 359 (बैकलॉग) पदों के साक्षात्कार प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं। साक्षात्कार 14 दिसंबर से बोर्ड कार्यलय में आयोजित किए जा रहे हैं। यह भी बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल सोशल वर्कर के रिक्त 38 पदों की लिखित परीक्षा जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षा से संबंधित सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org देखी जा सकती है।