धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू और कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
जहां एक ओर कोरोना के नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर मॉनसून के मौसम में डेंगू जैसी बीमारी ने दस्तक दे दी है। धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू और कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जानकारी दी कि जागरुकता अभियान के तहत डेंगू की रोकथाम के लिए मोहल्ला, वॉर्ड और जोन स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं। ये कमेटियां घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही जांच और सर्वे भी कर रहीं हैं। हरिद्वार जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लिए अलग से वार्ड आरक्षित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर मरीज को चढ़ाए जाने वाली प्लेटलेट्स के संग्रहण के लिए जल्द ही मशीन स्थापित की जा रही है। मशीन लगने के बाद प्लेटलेट्स की जरुरत पड़ने पर तीमारदारों को अन्य जिलों का रुख नहीं करना होगा।