खेल मैदान से सेना के वाहन हटाने की मांग की
चमोली। सीमान्त नगर जोशीमठ में स्थित एकमात्र खेलमैदान में पिछले एक महीने से बिना नगर पालिका की अनुमति के वाहन खड़े करने से स्थानीय लोगों में खासा अक्रोश है। लोगों ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर तत्काल प्रभाव से रविग्राम खेल मैदान में सेना द्वारा पार्क किए जा रहे वाहनों को हटाने की मांग की है। रविग्राम सभासद समीर डिमरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर कहा कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में रविग्राम में स्थित एकमात्र खेल का मैदान है जहां पर विविध खेल प्रतियोगिताओं समेत शेक्षोणत्तर गतिविधियों का आयोजन होता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगतार सेना बिना पालिका की अनुमति के यहां पर अपने वाहन खड़े कर रही है जिस कारण बच्चों को खेल प्रेक्टिस करने में काफी परेशानि हो रही है। बताया कि पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा मैदान के समतलीकरण हेतु 16 लाख रुपये तक खर्च किए जा चुके हैं बावजूद सेना द्वारा कभी इस मैदान में भारी मात्रा में वाहन खड़े करने और कभी सैन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सभासद समीर डिमरी एवं अमित सती ने कहा कि नगर पालिका द्वारा ही इस मैदान में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं लेकिन सेना के वाहन खड़े होने से इस मैदान में उग रही दूब घास भी पूरी तरह से समाप्त हो गई है जिससे खेल के समय परेशानी उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम एवं जिलाधिकारी चमोली से जल्द रविग्राम खेल मैदान से सेना के वाहन को हटाने की मांग की। ज्ञापन पर समीर डिमरी, अमित सती, प्रदीप भट्ट, विक्रम सिंह भुजवांण, अतुल सती, कमल रतूड़ी, मुकेश कुमार, सौरभ आदि के हस्ताक्षर हैं।