बिजली की झूलती तारों और अनियमित बिजली आपूर्ति से निजात दिलाने की मांग की

विकासनगर। अटकफार्म खैरी पंचायत में झूलती बिजली की तारों और अनियमित बिजली आपूर्ति से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंच कर एसडीओ मौ. उस्मान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गए विधायक प्रतिनिधि सुखदेव फर्सवाण ने बताया कि अटकफार्म खैरी के महादेवपुरम सहित अन्य आवासीय कालोनियों में झूलती बिजली की तारें लोगों के लिए खतरे का सबब बनी हुई हैं।खेतों के ऊपर से गुजर रही तारें गन्ने की फसलों को छू जाती हैं, जिससे ग्रामीण कई बार गन्ने की फसल को काट नहीं पाते हैं। बरसात के दिनों में इन तारों से बस्ती में करंट फैलने का खतरा भी बना रहता है। इसके साथ ही यहां बिजली आपूर्ति भी अनियमित तौर पर हो रही है। ऊर्जा निगम की ओर से घंटो अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में सैन सिंह रावत, अनिल कुमार चौहान, सुरमान सिंह, संपूर्णानंद थपलियाल, जगदीश पोखरियाल, नरेंद्र गुसाई, उत्तम सिंह बिष्ट, गणपति प्रसाद आदि शामिल रहे।