सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह दिल्ली के अस्पतालों का हाल-बेहाल है. रोजाना कई अस्पताल ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कर रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दो दिनों से सुनवाई चल रही है. इसी बीच 23 अप्रैल को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है.

अस्पताल के डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा है कि ऑक्सीजन अगले दो घंटे की ही बची है. उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर और बाइपेप भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. सर गंगा राम अस्पताल ने ऑक्सीजन को तुरंत एयरलिफ्ट के जरिए उन तक पहुंचाने की मांग की है. डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा, “बाकी 60 सबसे बीमार मरीजों की जान खतरे में है.”

22 अप्रैल को अस्पताल ने दिल्ली सरकार को SOS भेजा था. अस्पताल ने कहा था कि उसके पास सिर्फ पांच घंटों की ऑक्सीजन बची है और तुरंत सप्लाई की मांग की थी.  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अस्पताल एक एक अधिकारी ने कहा था, “रात 8 बजे अस्पताल के स्टोर में सिर्फ रात 1 बजे तक की ऑक्सीजन बची है और हाई फ्लो इस्तेमाल के लिए कम है.”

केंद्रीय दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में 510 कोरोना वायरस मरीज भर्ती हैं. इनमें 142 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version