दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कुंभ की आकृति बनाकर रचा इतिहास

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रदान किया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र

हरिद्वार। प्रमुख शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल भेल के विद्यार्थियों ने सोमवार को नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने आप को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल करा लिया। संस्था और यहां के बच्चों तथा स्टाफ के लिए यह दिन बेहद गौरवशाली साबित हुआ । सोमवार को ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से बृहस्पति कुंभ राशि में प्रविष्ट हुआ ।इस मौके को खास बनाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल के मैदान में कुंभ कलश की बेहद ही सुंदर आकृति सजाई । चने की दाल और विभिन्न रंगों से रंगे चावलों से बनाई गई यह आकृति इतनी आकर्षक थी कि जिसने भी उसे देखा वह देखता ही रह गया। प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा के निर्देशन में शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने यह आकृति सजाई इसमें सैकड़ों बच्चों के साथ ही कई शिक्षकों ने भी योगदान दिया। इसके साथ ही एक और नया कीर्तिमान भी बनाया गया। यहां जाने-माने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी ने 1 घंटा 26 मिनट में 104 बच्चों की वैदिक गणना के आधार पर कैरियर काउंसलिंग की और उन्हें मार्गदर्शन दिया कि उनके लिए भविष्य में कौन सा क्षेत्र कैरियर के हिसाब से ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है । दोनों ही आयोजनों में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की ओर से स्थानीय जज के रूप में वीरेंद्र सिंह तथा समन्वयक के रूप में संदीप बिश्नोई ने दोनों ही गतिविधियों की निगरानी करते हुए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की घोषणा की। सांय कालीन सत्र में आयोजित समारोह में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने भव्य समारोह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से जारी किए गए प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा तथा डॉक्टर प्रतीक मिश्रपुरी को प्रदान किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कुंभ, जल एवं गंगा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम में ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़, मेला एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी शिवालिक नगर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा भेल के वरिष्ठ अधिकारी कुलभूषण बत्रा श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ वरिष्ठ स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि भाजपा नेता मुकेश कौशिक हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग नरेश शर्मा आलोक शर्मा आशीष झा, समाजसेवी अजय कुमार कुमार, रचित कुमार, मेला एसपी सुरजीत सिंह पवार, डीपीएस के उपप्रधानाचार्य पविंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, राधिका नागरथ, संजय आर्य, डीपीएस के शिक्षक अनुपमा श्रीवास्तव, सुनीता भट्टी, श्वेता चुघ, सविता शर्मा, कुसुम लता, संध्या पाठक, अंबालिका वालिया, ललित भूटानी, राकेश महाराज, नरेंद्र पाल बांगा, डॉली भटनागर, शशीकांत, कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।