
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए निर्देश
नईदिल्ली,04 अक्टूबर (आरएनएस)। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना रोज करीब 2000 नए केस सामने आ रहे है। इसे देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है। बता दें, इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।
कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा था कि कोरोना के खात्मे को लेकर जब तक हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, तब तक दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य आप सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से दिल्ली में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। केजरीवाल ने कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं तो वो अभी स्कूल नहीं खोलने के लिए कहते हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमें भी उनके बच्चों की उतनी ही चिंता है जितनी उन्हें होती है। जब तक वे पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते, हम स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 2,258 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2.87 लाख से अधिक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,472 हो गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2,920 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढक़र 2,87,930 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 5,472 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 2,57,224 लोग स्वस्थ हो गये है या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।