दिल्ली को मिली 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीद की मंजूरी

18 वर्ष से ऊपर के सभी को निशुल्क वैक्सीन

नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिल्ली वासियों को यह वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध लगाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली ने केंद्र सरकार से मांग की गई है कि पूरे देश में वैक्सीन की एक ही कीमत हो। जिस मूल्य पर केंद्र सरकार को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है उसी मूल्य पर राज्य सरकारों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। दिल्ली सरकार के मुताबिक यदि जरूरी हो तो केंद्र सरकार वैक्सीन का मूल्य निर्धारित करें। एक समान मूल्य के लिए केंद्र सरकार कदम उठाए और प्रावधान बनाए जाएं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर कहर छाया हुआ है। इसको देखते हुए सोमवार सुबह दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की खरीद को मंजूरी दी है। जल्द से जल्द यह खरीद की जाएगी और सभी दिल्ली वासियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी।


शेयर करें