बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों से भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा ब्लॉक के चिकित्सालय में लग सकते हैं ऑक्सीजन बैड व वेंटिलेटर

अल्मोड़ा। आज 29 मई को पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी अल्मोडा से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया है वर्तमान में इसका फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक हो रहा है । संक्रमण से अल्मोड़ा के भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा विकास खण्ड सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं । उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उनकी डा. माॅइकल विलियम्स, सेक्रेटरी माउन्ट कार्मेल स्कूल सोसायटी, द्वारिका सैक्टर-22 दिल्ली से 26 मई को वार्ता हुई जिसमें उन्होंने डा.विलियम्स को उपरोक्त विकास खण्डों में संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिये ऑक्सीजन बैड, वैंटिलेटर आदि निःशुल्क अपने संसाधनों से लगाये जाने का अनुरोध किया। जिसे डा.विलियम्स ने सहर्ष स्वीकार करते हुये कहा कि यदि अल्मोड़ा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुमति प्राप्त हो जाय तो वे तीनों विकास खण्डों में ऑक्सीजन बैड, वैंटिलेटर आदि की व्यवस्था निःशुल्क सुनिश्चित कर देंगे। कर्नाटक ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से अनुरोध किया कि नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अपनी सहमति प्रदान करें ताकि उपरोक्त विकास खण्डों के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन बैड, वैंटिलेटर आदि संसाधन उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया त्वरित रूप से प्रारम्भ की जा सके और संभावित तीसरी लहर से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!