दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में विस्फोट से हडक़ंप, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी

कामकाज निलंबित

नई दिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में रहस्यमय तरीके से एक विस्फोट की सूचना मिली है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में चैंबर नंबर 102 के अंदर रहस्यमय तरीके से एक विस्फोट के संबंध में सुबह 10.40 बजे एक कॉल आई थी। दमकल विभाग ने कम से कम सात दमकल गाडिय़ों को मौके पर भेजा है।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद लैपटॉप की वजह से ब्लास्ट हुआ है। जांच के लिए केबिन के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। ब्लास्ट किस तरह का है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कोर्ट में चल रहे सभी मामलों की सुनवाई रोक दी गई है। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए इसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने अभी फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
घटना के बाद रोहिणी कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जो जहां मौजूद था वो वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा। ब्लास्ट में दो लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version