दिल्ली के युवकों को डूबने से बचाया

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना अंतर्गत नीमबीच तपोवन में दिल्ली से घूमने आए दो युवक नहाते समय अचानक गंगा में बहने लगे। सूचना पर जल पुलिस की टीम ने राफ्ट की मदद से दोनों युवकों को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। रविवार शाम मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी बताया कि दिल्ली से 5 सदस्यों का एक दल राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था। इस दौरान राफ्टिंग समाप्त होने के बाद वे लोग तपोवन स्थित नीमबीच में नहाने लगे। इस दौरान उनमें से 2 युवक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। युवकों की चीख-पुकार मचने पर जल पुलिस की टीम ने राफ्ट की मदद से उन्हें सकुशल पानी के तेज बहाव से निकाल लिया। उनकी पहचान प्रशांत पुत्र मधुर शर्मा, निवासी गली नंबर 5 मकान नंबर सी 109, मुक्कद नगर दिल्ली और करम कुमार पुत्र देशराज सिंह निवासी मकान नंबर 286 बी 9 करावल नगर दिल्ली के रूप में कराई गई है। टीम में जल पुलिस के कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रविंद्र तोमर, महेंद्र सिंह शामिल थे।