
कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली (आरएनएस)। मध्य दिल्ली के पहाडग़ंज इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक होटल में आग लगने के बाद दस लोगों को बचा लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पहाडग़ंज के एक होटल में तडक़े करीब चार बजकर 24 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी.
उन्होंने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल से दस लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि बचाए गए लोगों की पहचान आदित्य (19), संस्कृति (19), शुभम कुमार (26), प्रदीप (62), बीना देवी (58), श्वेता (31), विहान (3), अर्जुन (21), नितेश (22) और पार्तिक (21) के तौर पर हुई है.