दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कबूली कैबिनेट मंत्री कौशिक की बहस की चुनौती
देहरादून। उत्तराखंड में विकास के सवाल पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक आमने- सामने हो गए। दो रोज पहले अपने चुनावी अभियान के तहत उत्तराखंड आए सिसोदिया ने सीएम पर सवाल उठाते हुए विकास के हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया था।
सिसोदिया के आरोपों को खारिज करते हुए कौशिक ने जवाब में कहा था कि सिसौदिया ने उत्तराखंड में पांच विकास कार्य बताने को कहा है, मैं 100 काम गिना सकता हूं। साथ ही खुली बहस की चुनौती भी दी थी। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कौशिक से समय और स्थान बताने को कहा है। दूसरी तरफ कौशिक पहले चरण में डाक के जरिए सिसोदिया को राज्य के विकास कार्यों का ब्योरा भेजने जा रहे हैं। मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार पर मुख्यमंत्री के काम पर खुली बहस की चुनौती दी है। मेरा अनुरोध है कि वे समय और स्थान तय करके बता दें, मैं चर्चा के लिए आना चाहूंगा। -मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम-दिल्ली, ट्वीट पर
उत्तराखंड ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में विकास के कई आयाम छुए हैं। यूं ही उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन नहीं आ रहा है। रही बात सिसोदिया से बहस की तो मैं बिलकुल तैयार हूं। पहले उन्हें राज्य सरकार के विकास कार्यों का विवरण डाक के जरिए भेज रहा हूं। फिर वो बुलाएंगे तो बहस के लिए दिल्ली भी जरूर जाऊंगा। -मदन कौशिक, सरकारी प्रवक्ता