देहरादून जिले से छह इंस्पेक्टरों का तबादला
देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक जिले में तीन वर्ष या इससे पहले से तैनात इंस्पेक्टरों का सोमवार को डीआईजी गढ़वाल रेंज ने जिला बदल दिया। डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने आदेश जारी करते हुए 14 इंस्पेक्टरों को वर्तमान तैनाती से दूसरे जिले में भेजा है। आदेश में उन्होंने ट्रांसफर के दायरे में आए इंस्पेक्टरों को तत्काल रिलीव करने का आदेश दिया है।
देहरादून जिले से शहर कोतवाल रितेश साह को टिहरी, ऋषिकेश कोतवाल महेश जोशी को हरिद्वार, कैंट इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल को हरिद्वार, पटेलनगर इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान को हरिद्वार, इंस्पेक्टर बीएल भारती को हरिद्वार और इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह असवाल को रुद्रप्रयाग जिले में भेजा गया है। हरिद्वार जिले से इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, प्रवीण कोश्यारी, मनोज मैनवाल और प्रदीप चौहान को देहरादून जिले में लाया गया है। वहीं हरिद्वार जिले से इंस्पेक्टर मोहम्मद अकरम को पौड़ी जिले में भेजा गया। पौड़ी जिले से इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को हरिद्वार और विनय कुमार को देहरादून जिले में भेजा गया है। उत्तरकाशी जिले से इंस्पेक्टर खुशीराम पांडे को देहरादून जिले में लाया गया है।