नगर निगम की जमीनों पर नहीं रुक रहे कब्जे
देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम की बेशकीमती जमीनों पर कब्जे होने का सिलसिला जारी है। मसूरी डायवर्जन के बाद अब सांई मंदिर के सामने निगम की भूमि पर नियमों को ताक पर रखकर दीवार बनाने का मामला सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने होटल बनाने के लिए दीवार का निर्माण शुरू किया। शिकायत के बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि उसने जहां दीवार बनाई गई, वहां निगम की भी जमीन है। जबकि संबंधित व्यक्ति की निगम के बराबर जमीन करीब सौ मीटर आगे मुख्य सड़क किनारे स्थित है। उसने निगम को प्रस्ताव सौंपा है कि वह अपने प्रोजेक्ट के लिए जमीन विकसित करने पर लाखों रुपये का बजट खर्च कर चुका है। इसलिए निगम उसकी जमीन बदले में ले सकता है। मसूरी डायवर्जन के समीप भी एक होटल बना रहे बिल्डर ने सड़क निगम की जमीन पर बना डाली। उसने भी सरकार के एक शासनादेश के आधार पर सर्किल रेट पर जमीन उसे देने का प्रस्ताव सौंपा है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई है। अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार के स्तर से ही कोई निर्णय हो सकता है।