देहरादून की सड़कों पर चिह्नित हैं 49 ब्लैक स्पॉट

देहरादून। देहरादून जिले की सड़कों पर 19 स्थान अभी भी खतरनाक हैं, जो ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित हैं, इन्हें ठीक किया जाना था, लेकिन अभी तक सुधारीकरण के काम नहीं हो पाए। इनको सुधारने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाई गई है। हाईवे के 500 मीटर के उस हिस्से को जिसमें तीन साल में पांच सड़क हादसे या दस लोगों की मौत हुई हो, उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। जिले की सड़कों पर कुल 49 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। इसमें 30 ब्लैक स्पॉट पर सुधारीकरण के काम हो चुके हैं, लेकिन बाकी बचे 19 के सुधारीकरण के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई गई है। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण समेत अन्य बड़े काम होने हैं। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि ब्लैक स्पॉट पर शॉट और लॉग टर्म सुधारीकरण कार्य होते हैं। शॉर्ट टर्म कार्य ज्यादातर पर हो चुके हैं। लॉग टर्म के लिए योजना बनाई, जिस पर कार्यवाही चल रही है। इसमें बजट की जरूरत है। बजट मंजूर होते के बाद ही काम शुरू हो पाता है।
इन ब्लैक स्पॉटों पर होंगे काम: मूसरी रोड पर शिव मंदिर, मैगी प्वाइंट, डीआईटी, साईं मंदिर, जाखन, चकराता रोड पर किशननगर चौक, शनि मंदिर, शिमला बाइपास रोड पर अन्ना हजारे चौक, चांदनी चौक, तेलपुर चौक, रतनपुर, वुड स्टॉक स्कूल के लंढौर, मसूरी, पीर बाबा मोड आदि।