01/04/2022
Dehradun ।। विधायकों को मात्र एक कार्यकाल की पेंशन देने की मांग

देहरादून। पंजाब की तरह अब उत्तराखंड सरकार से भी विधायकों को मात्र एक कार्यकाल की पेंशन देने की मांग उठने लगी है। समाजसेवी मिलन गावस्कर ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए पत्र लिखा है।
उत्तराखंड में राजनीतिक दृष्टि से 70 विधानसभा क्षेत्र हैं। जहां अनावश्यक आर्थिक व्यय के कारण, राज्य के विकास की अवधारणा अनेक बार अवरुद्ध हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 40 प्रतिशत विधायक एक से अधिक बार चुनाव जीत चुके हैं।
जिन्हें एक से अधिक कार्यकाल की भी पेंशन और भत्ते मिलते हैं। इससे राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
RNS/DHNN