Dehradun ।। राज्य आंदोलन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संग्रहालय बनाने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड अमर शहीद दस्तावेज धरोहर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष चिंतन सकलानी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य आंदोलन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संग्रहालय बनाने की मांग की है।

चिंतन सकलानी ने बताया कि उनके पिता स्व.बीएन सकलानी ने राज्य आंदोलन के अहम दस्तावेजों को सहेज कर रखा। इसे संरक्षित करने में सरकारी मदद को लेकर उन्होंने लम्बा संघर्ष किया, धरना, प्रदर्शन भूख हड़ताल तक की।

लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को संजोने के लिए इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, संग्रहालय बनाया जाए, उत्तराखंड के विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएं।

RNS/DHNN