डिग्री कॉलेज के छात्रों को स्टार्टअप के बारे में बताया

उत्तरकाशी(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में उच्च शिक्षा निदेशालय तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से आये छात्र-छात्राओं ने एनिमल शेल्टर होम, मंदिर के अवशेष, फूलों से हर्बल अगरबत्ती, सौंदर्यप्रसाधन के उत्पाद, मशरूम की खेती, पहाड़ों में उपलब्ध जल संसाधनों से मिनेरल वाटर, जैविक खाद, गढ़वाल-कुमाऊं के परंपरागत गहने, लोकल खाद्य पदार्थ आदि विभिन्न विषय पर अपने विचार रखे। दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पंजाब कृषि विवि के प्रो. अनिरुद्ध गर्ग, उमद्यमिता विशेषज्ञ विजेश्वर प्रसाद डंगवाल, इडीआई अहमदाबाद से मुकुलवेदी ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया। प्रो. अनिरुद्ध गर्ग ने इन्टरप्रेनेयर बनने को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. तिलक राम प्रजापति, डॉ. वीर राघव खंडूरी, डॉ. लोकेश सेमवाल, डॉ. प्रवीण भट्ट, डॉ. सुभास व्यास, डॉ. अंजना रावत, डॉ. अनामिका छेत्री, डॉ. परदेव, डॉ.ऋचा बधानी, डॉ. मधु, मंजीरा देवी कालेज हिटाणु के नवीन नौटियाल, राजेश कोहली आदि थे।


Exit mobile version