डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव का स्वागत किया

रुड़की। डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे अभिनव देशवाल का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से पूर्व शहर में रोड शो निकाला गया। जहां लोगों ने पुष्प वर्मा और भारत माता के जयकारे लगाए। ब्राजील में 24 वें डेफ ओलंपिक पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत की टीम में शामिल रुड़की निवासी 14 वर्षीय अभिनव देशवाल ने 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद रुड़की पहुंचे अभिनव का जोरदार स्वागत किया गया। मंगलौर में सुबह से ही परिजन, कोच एवं काफी संख्या में लोग अभिनव का इंतजार कर रहे थे। उनके आते ही उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद पूरे नगर में रोड शो निकाला गया। सिविल लाइंस, मेन बाजार, चावमंडी, चन्द्रपुरी होते हुए दिल्ली रोड स्थित एक वेंकट हॉल में संपन्न हुआ। अभिनव के कोच संदीप डबास ने कहा कि अभिनव करीब चार वर्षो से उनके यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पहले ही उन्हें पूरा विश्वास था अभिनव देश का नाम रोशन करेगा। अभिनव के पिता मनोज देशवाल और माता संगीता देशवाल ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनके बेटे ने देश का नाम रोशन किया है। क्षेत्रीय पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि यह उपलब्धि रुड़की के लिए बड़ी है। स्वागत करने वालो में ललित मोहन अग्रवाल, प्रदीप देशवाल, ऋषि पाल बालियान, अनुराग शर्मा, सुमित छोकर,परमिंदर जयसवाल, रोहित बालियान, राहुल रघुवंशी, विक्की यादव, कपिल राठी, उपेंद्र राठी, संदीप, विक्रम नेगी, नरेंद्र त्यागी, गगन कुमार, सत्येंद्र आदि शामिल रहे।


शेयर करें