दीवार से टकराकर बाइक सवारों की मौत
रुड़की(आरएनएस)। दीवार से बाइक टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों से मौत से परिवार में कोहराम मचा है। शादी की खुशियां भी अचानक मातम में बदल गई। कस्बा झबरेड़ा के मोहल्ला हरि जनान निवासी दो युवक शनिवार रात शादी समारोह में डीजे पर नाचने गाने के बाद अपने एक साथी को बाइक पर बैठकर कस्बे में ही गन्ना कोलहू पर छोड़कर वापस घर आ रहे थे। इस बीच रविदास मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। पुलिस ने संजीव (22) पुत्र राजकुमार और गुड्डू (21) पुत्र कृष्ण निवासी मोहल्ला हरिजनान कस्बा झबरेड़ा को नाली से बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों को पुलिस डॉक्टर के यहां ले गई। जहां डॉक्टर ने चेकअप में दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि बाइक सवारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।