दीवार से टकराई स्कूटी, तीन घायल

मसूरी। बुधवार देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लंढौर गुरूद्वारा चैक के पास एक स्कूटी के ब्रेक फेल हो गये, उक्त सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पता चला कि स्कूटी संख्या यूके 07 7433 में सवार कुछ व्यक्ति जो कि लाल टिब्बा से केमल बैक रोड मसूरी अपने घर जा रहे थे उनकी स्कूटी के गुरुद्वारा चौक लंढोर के पास ब्रेक ना लगने के कारण दीवार से टकराई, जिसमें सवार 3 व्यक्ति घायल हो गए तथा अन्य दो व्यक्तियों को हल्की फुल्की छोटे आई। घायलों को 108 के माध्यम से कम्युनिटी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि स्कूटी में सवार मन बहादुर 29 वर्ष पुत्र एएम बहादुर निवासी रघुवीर निवास कैमल बैक रोड मसूरी, मीनाक्षी 14 वर्ष पुत्री सूरज बहादुर निवासी कैमल बैक रोड, प्रिया 6 वर्ष पुत्री मन बहादुर निवासी कैमल बैक रोड घायल हो गये जबकि रीना पत्नी मन बहादुर निवासी कैमल बैक रोड व अर्णव पुत्र मन बहादुर निवासी कैमल बैक रोड को हल्की चोटे आई गई,जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार हेतु क्म्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version