डेढ़ लाख से अधिक का कैमरा लेकर रफूचक्कर
रुडकी। फर्जी आधार कार्ड दिखाकर ठग डेढ़ लाख से अधिक का कैमरा लेकर रफूचक्कर हो गया। दुकानदार ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। इससे पूर्व भी शहर और देहात की दुकान से कैमरे ठगी के मामले कोतवाली पहुंच चुके हैं। लेकिन आज तक गैंग नहीं पकड़ा गया है। गंगनहर कोतवाली को ईदगाह रोड निवासी सुहेल ने बताया कि बीएसएम तिराहे के पास ब्रांडेड कंपनी के कैमरे की दुकान है। बीस दिसंबर को एक युवक दुकान पर पहुंचा था। उसने किराये पर कैमरा लेने की बात कही थी। झबरेड़ा के नाम पते का आधार कार्ड और किराया जमा कराया। जिसके बाद कैमरा लेकर चला गया। दो दिन बाद भी कैमरा नहीं लौटाया गया। फोन पर संपर्क हुआ तो कैमरा लौटाने से साफ इनकार कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। ठग के नम्बर पर फोन किया तो पुलिसकर्मी से भी गाली-गलौज की गई। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। आरोपी के फोन नंबर की कॉल डिटेल के अलावा फोन को ट्रेस किया जाएगा।