
देहरादून में एक मकान के ढह जाने से एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। मंगलवार देर रात बारिश के कारण इंदिरा काॅलोनी में एक घर पर पुश्ता गिर गया। हादसे के समय घर पर दो परिवारों के 6 लोग मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ, एसएडीआरएफ और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, जिसमें एक घायल महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट के ने बताया कि एसडीआरएफ को देर रात हादसे की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही टीम राहत-बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई थी। देर रात शुरू हुआ रेस्क्यू आॅपरेशन सुबह साढ़े दस बजे तक चला।