दून में हुई कार टप्पेबाज़ी में दिल्ली का गैंग पकड़ा

देहरादून। कार का शीशा तोड़कर अंदर से सामान चोरी करने वाला दिल्ली का गैंग वसंत विहार थाना पुलिस ने दबोचा है। आरोपी गैंग के लोग कार से दून घूमने आए और यहां जीएमएस रोड पर सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़कर अंदर से लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। आरोपियों ने गुलेल से बजरी मारकर कार का शीशा तोड़ा और फिर वारदात की।
डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने आरोपी गैंग के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऋषभ शाह निवासी पटेलनगर की कार से टप्पेबाजी को लेकर बीते 18 अक्तूबर को वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक संदिग्ध दिल्ली नंबर की कार पुलिस को दिखाई दी। कार नंबर के जरिए पुलिस दिल्ली पहुंची और टप्पेबाजी में शामिल आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ मोनू (27) पुत्र धर्मेंद्र निवासी मुखमेलपुर थाना अलीपुर जिला नार्थ दिल्ली, हाल निवासी अमृत विहार, बुराड़ी, थाना नार्थ दिल्ली, संदीप चौहान (30) पुत्र दयाराम चौहान निवासी संतनगर गली थाना बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली और महेंद्र कुमार उर्फ फौजी (30) पुत्र पारस नाथ निवासी बोदरी थाना जौनपुर जिला वाराणसी, यूपी, हाल निवासी सत्य विहार कॉलोनी, थाना बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली के रूप में हुई।


Exit mobile version