वाह कप्‍तान सा‍हब, कमाल कर दिया: चैन स्‍नेचर तो मिले नहीं, दो को सहयोगी बताकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। सिटी और देहात में हुई छह चेन स्नेचिंग में बावरिया गैंग का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गैंग को पनाह दी थी। एक आरोपी सोनू गैंग के सदस्यों को लेकर हरिद्वार ऑटो से आया था।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली और गुलशन पुत्र सुभाष निवासी विरालियन थाना झिंझाना यूपी हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली केा गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दून में चेन स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले आरोपी जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ़ शामली उत्तर प्रदेश, कान्हा उर्फ कन्हैया और बिल्लू निवासीगण झिंझाना को नामजद कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। मालूम हो कि आरोपियों ने 28 अप्रैल को डोईवाला, रायपुर, कैंट, पटेलनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था।

वाह कप्‍तान सा‍हब, कमाल कर दिया
पिछले दिनों शहर में ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनाएं हुई और इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए राज्‍य के पुलिस प्रमुख ने एसएसपी देहरादून को जमकर लताड़ लगाई और मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस चैन लूट करने वालों को तो पकड़ नहीं सकी लेकिन चैन लूट करने वालों को सहयोग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस बड़े काम को मीडिया के सामने बताने के लिए पुलिस के बड़े कप्‍तान व छोटे कप्‍तान ने राजधानी में बाकायदा प्रेस कान्‍फ्रेस की और मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि असली लुटेरों को पुलिस पकड़ ही लेगी पहले उनको पकड़ना जरूरी था जिन्‍होंने उनका सहयोग किया और पुलिस ने ऐसा ही किया। असली लुटेरों पर इनाम घोषित किया और सहयोगियों को गिरफ्तार किया। बहरहाल बड़ी कमाल की है दून पुलिस और बड़े कमाल के यहां के पुलिस कप्‍तान।


Exit mobile version