देहरादून के आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिमाचल में चीन सीमा पर शहीद

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड का एक और बहादुर बेटा देश की सेवा करते हुए भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हो गया है। देहरादून निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह भारत-चीन सीमा पर एक सामरिक मह्त्व के क्षेत्र मे विशिष्ट पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई को एक विशेष सूचना पर शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान एलएसी के पास भारत की अग्रिम चौकी से आगे करग्युपा नाला पार करते वक्त निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह साथियो के लिए अस्थाई ब्रिज बनाकर और अपने साथियों को नाला क्रॉस कराते समय गिर गये और पानी के बहाव में बह गये।
इस दौरान 100 मीटर की दूरी पर भारत की अग्रिम चौकी के आईटीबीपी द्वारा उन्हें बचाया गया। पास के आर्मी अस्पताल सूमड़ो में  इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां पर ईलाज के दौरान वह शहीद हो गए। चन्द्र मोहन सिंह के निधन से आईटीबीपी शोक की लहर दौड़ गई है।
निरीक्षक चन्द्र मोहन (55 वर्ष) देहरादून में डोईवाला तहसील स्थित दुर्गा चौक, जौली ग्रांट के रहने वाले हैं। चन्द्र मोहन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 1987 में बतौर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती हुए थे , वर्तमान में वे निरीक्षक (जीडी) के पद पर तैनात थे।
सेवा के दौरान ग्रहण किए गए अनुभवों से इस बल में अपने अधीन पदाधिकारियों को समय-समय पर मार्गदर्शित किया। इस अवधि के दौरान जिस मेहनत, लग्न एवं उच्च कोटि की व्यवसायिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया है, उससे निःसन्देह बल उनकी सेवाओं को भुला ना सकेगा।
वाहिनी में तैनाती के दौरान इन्होंने अपनी ड्यूटियों के अतिरिक्त अन्य सौंपी गई ड्यूटियों को समय समय पर बड़ी मेहनत लग्न एवं उत्कृष्ट कार्यक्षमता के साथ पूर्ण करते हुए अपनी समर्पित और कर्तव्यनिष्ठता के लिए जाने जाते थे। मार्शल आर्ट में दक्षता के साथ साथ उन्होंने अपने कार्य से देश का नाम रोशन किया था.  चन्द्र मोहन सिंह अंतिम संस्कार गृह निवास जौली ग्रांट, देहरादून में संपन्न किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version