देहरादून, दिल्ली रूट पर लोड फैक्टर गिरा, काशीपुर डिपो की आय घटी
काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर रोडवेज डिपो से दिल्ली और देहरादून जाने वाली बसें लगातार कम हो रही हैं। इससे डिपो की आय में खासी कमी देखी जा रही है। प्रदूषण के चलते दिल्ली में बाहरी राज्यों की बसों के लिए स्टैंड टाइमिंग फिक्स करने के बाद से स्थिति और बिगड़ी है। डिपो की कम होती जा रही बसें भी आय कम होने का एक कारण है। काशीपुर डिपो में इस समय 39 बसें रोडवेज की और 19 बसें अनुबंधित हैं। इनमें से पांच बस कंडम हो चुकी हैं,जबकि दो इसी साल अपने किलोमीटर पूरे कर नीलामी के लिए खड़ी कर दी जाएंगी। काशीपुर डिपो की अधिकांश बसे वर्ष 2018 अर्थात बीएस 4 मॉडल की हैं। जो दिसंबर, 2024 के बाद दिल्ली नहीं जा सकेंगी। डीटीसी ने हाल ही में बाहरी राज्यों से आने वाली बसों के लिए स्टैंड टाइमिंग मात्र 25 मिनट तक फिक्स कर दी हैं। उसके बाद हर पांच मिनट रुकने पर पेनल्टी भरनी होगी। समय अभाव के कारण उत्तराखंड की बसों को दिल्ली से अपेक्षित सवारियां नहीं मिल पा रही है। वहीं देहरादून-हरिद्वार रुट पर भी कस्बों में न जाने के कारण आय घट रही है। डिपो के प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल का कहना है कि सितंबर माह में आय बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि बरेली, लखनऊ रूट पर लोड फैक्टर अच्छा चल रहा है।