दिन दहाड़े लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। दून में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर ही दो बदमाशों ने एक व्यक्ति की जेब से बल पूर्वक पर्स निकाला और फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज तक आरोपितों की तलाश शुरू की और दोनों आरोपितों को पर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। कैंट थाना पुलिस के अनुसार गजियावाला निवासी विनेश कुमार राय ने तहरीर दी कि शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे वह घर से मां के ऑपरेशन के संबंध मे बात करने को डॉक्टर के पास बिंदाल पुल के पास आए थे। वे अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाकर पास की गली में बाइक पर बैठे थे और अपना पर्स पैंट की जेब मे रख रहे थे। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर उनके पास आए। एक युवक ने आगे से उन्हें धक्का दिया और दूसरे युवक ने पीछे से हाथ पकड़ लिए। बदमाशों ने उनकी जेब से पर्स निकाला और फरार हो गए। बताया कि पर्स में 25800 कैश, एटीम कार्ड, सीआइएस मेडिकल कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड आदि थे।