चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सहस्रधारा रोड पर जंगलात बैरियर के पास से दबोचा

देहरादून। आईटी पार्क चौकी पुलिस ने दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने 628 ग्राम चरस बरामद हुई। उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों को सहस्रधारा रोड पर जंगलात बैरियर के पास से दबोचा गया।
राजपुर थानाध्यक्ष जिनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आईटी पार्क चौकी इंचार्ज जैनेंद्र सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ सहस्रधारा रोड स्थित जंगलात बैरियर के पास दो आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपी स्कूटर पर सवार थे। उनके कब्जे से 630 ग्राम चरस मिली। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (34) निवासी खब्बो, चकराता और रियाज (28) निवासी डांडा लखौंड, नीलू बस्ती के रूप में हुई। आरोपियों के पकड़े जाने पर सीओ डालनवाला जूही मनराल को मौके पर बुलाकर उनकी मौजूदगी में गिरफ्तारी की रिपोर्ट तैयार की गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी यहां नशा सप्लाई करने पहुंचे थे। इस दौरान ही दबोचा गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।