डीडीए को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

अल्मोडा़। विगत तीन वर्षों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि जनहित में बिना समय गंवाए सरकार इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करे। इस अवसर पर समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू होने से समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति इतनी विपरीत है कि यहां पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया जाना तर्कसंगत ही नहीं है।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग संघर्ष समिति के बैनर तले विगत तीन वर्षों से इस इस जनविरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग सरकार से कर रहें हैं पर सरकार कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं है। श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपनी तुगलकी नीति से बाज आना चाहिए तथा कैबिनेट में लाकर इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पर्वतीय क्षेत्रों से पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से सबसे ज्यादा फजीहत मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की हो रही है। सरकार को सोचना चाहिए कि एक आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति पाई पाई जोड़कर अपने लिए एक छोटे से मकान का सपना देखता है परन्तु ये प्राधिकरण के नियम और शुल्क उसका सपना तोड़ के रख देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ही मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बारे में नहीं सोचेगी तो ये वर्ग कहां जाकर अपना रोना रोयेगा? उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इस विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण में काफी कमी आयी है वहीं दूसरी ओर भवन निर्माण सम्बन्धी रोजगार करने वाले सभी लोगों के रोजगार पर भी इसका विपरीत असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार स्वयं पलायन को रोकने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पलायन जैसी गंभीर समस्या को जन्म दे रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अब बिना समय बर्बाद किये इस काले कानून को समाप्त कर जनता को राहत देनी चाहिए। धरने की अध्यक्षता कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला तथा संचालन सभासद हेम तिवारी ने किया। धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, हर्ष कनवाल, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, पूरन चन्द्र तिवारी, प्रताप सत्याल, हेम तिवारी, चन्द्र मणि भट्ट, महेश आर्या, जंग बहादुर थापा, पूरन मेहरा, नारायण राम, भुवन जोशी, आनन्दी वर्मा, लीला आर्या, पी०सी०तिवारी, हीरा देवी, वन्दना कोहली, किरन आर्या, मोहम्मद वसीम, भारतरत्न पाण्डे, सुनीता पाण्डे, राधा नेगी, जया पाण्डे, अरूण जोशी, भावना जोशी, मंजू पन्त, वी के पाण्डे, ललित मोहन जोशी आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version