दवा फैक्ट्री में मजदूरों की मौत में मुकदमा दर्ज

रुड़की। पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर दवा फैक्ट्री में कार्य कर रहे दो मजदूरो की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बिल्डर और कंपनी मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुहाना-इकबालपुर मार्ग पर दवाई फैक्ट्री में रविवार देर शाम निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें कार्य करते वक्त एक मजदूर गड्ढे में गिर गया। दूसरा मजदूर उसे देखने के लिए गया लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में अन्य लोगों ने जेसीबी के माध्यम से दोनों को बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक सुकुरउद्दीन और उसके साथी सैफउल निवासी करमिलापुर छरामारी बैजनाथपुर थाना अहमदाबाद जिला कटिहार बिहार हाल निवासी पुहाना थाना भगवानपुर के शव मोर्चरी भिजवा दिए थे। मृतक के परिजन इनामुल हक निवासी बैजनाथपुर पोस्ट चौकचामा अहमदाबाद, कटिहार ने पुलिस को तहरीर देकर बिल्डर को नामजद कर, फैक्ट्री मालिक तथा संचालक पर भी लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एसके बिल्डर संजीव गुप्ता, फैक्ट्री मालिक तथा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version